Dehradun Milap : भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री फेस घोषित कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया. इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी बातचीत की थी.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. यहां पार्टी ने 199 सीटों में से 115 पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से ही यहां सीएम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. यहां वसुंधरा राजे के अलावा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और राजकुमारी दीया समेत कई दावेदार थे. हालांकि विधायक दल की बैठक में हुए फैसले ने सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगा दिया. इससे पहले मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने विधायकों के साथ फोटो सेशन भी कराया.