महाकुंभ का समापन, आयोजन से अब इतने लोगों ने किया स्नान-सामने आये आकड़े

Dehradun Milap : यूपी के प्रयागराज में बीते 45 दिनों से चल रहा महाकुंभ बुधवार को संपन्न हो गया. प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ था. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इसका समापन हो गया. पूरे महाकुंभ को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने सारे आंकड़े सामने रखे हैं. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में कितने लोग शामिल हुए. कितने लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित मानवता का ‘महायज्ञ’, आस्था, एकता और समता का महापर्व महाकुम्भ-2025, प्रयागराज  महाशिवरात्रि के पवित्र स्नान के साथ ही अपनी पूर्णाहुति की ओर अग्रसर है. 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से महाकुम्भ-2025 शुरू हुआ. प्रयागराज में 26 फरवरी, महाशिवरात्रि की तिथि तक कुल 45 दिवसों में 66 करोड़ 21 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई. विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है-अविस्मरणीय है.” इस दौरान सीएम योगी ने सभी अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने प्रशासन और पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी ने भरपूर साथ दिया.

महाकुंभ मेले में आखिरी दिन महाशिवरात्रि के मौके पर भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार शाम 06 बजे तक 01 करोड़ 44 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. संगम में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर रिकॉर्ड कायम किया है. महाकुंभ में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं की संख्या ने एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 27 फरवरी यानि गुरुवार को महाकुंभ में पहुंचकर इसका औपचारिक रूप से समापन करने का ऐलान करेंगे. इस दौरान वह स्वच्छता कर्मचारियों व मेले की व्यवस्था से जुड़े लोगों को सम्मानित भी करेंगे.

बुधवार को महाशिवरात्रि वाले दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ा. संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. प्रयागराज जंक्शन से संगम तक जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है. इस दौरान पूरे क्षेत्र को नो व्हेकिल जोन बनाया गया है. प्रशासन का कहना है कि संगम तट के खाली होते ही सड़क को दोबारा खोलने की व्यवस्था की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *