मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से नौ पाइथॉन समेत 11 सांप बरामद

Dehradun Milap :  मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे डीआरआई ने एक व्यक्ति के कब्जे नौ अजगर समेत 11 सांप बरामद किए हैं। अधिकारी ने कहा कि सांपों की तस्करी करने के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दे कि डीआरआई एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के मुंबई जोन के अधिकारियों ने बुधवार को बैंकॉक से आए एक व्यक्ति हवाईअड्डे पर रोका। सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को बिस्किट और केक के पैकेट के अंदर छिपाए गए नौ बॉल पायथन और दो कॉर्न स्नेक मिले। तस्करी कर लाए गए वन्य जीवों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया।

जांच के बाद अधिकारी ने बताया कि बॉल पायथन और कॉर्न स्नेक स्वदेशी प्रजातियां नहीं हैं और इन्हें जंगली जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन और आयात नीति का उल्लंघन करके लाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *