Dehradun Milap : गुरुवार को उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव रतूड़ी ने 10 मई तक सभी निर्माण कार्यों को कपाट खुलने से पूर्व पूरा करने का निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव रतूड़ी ने अतिरिक्त मजदूर और संसाधनों का उपयोग करने को भी कहा है। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया कि बाबा केदार का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसका खास ध्यान रखा जाए।
गुरुवार सुबह करीब 7.45 बजे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचीं। इस दौरान मुख्य सचिव के साथ पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भास्कर खुल्बे, डीजीपी अभिनव कुमार और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने मंदाकिनी, सरस्वती घाट, गेस्ट हाउस, अस्पताल, अस्था पथ, केदारनाथ मंदिर परिसर समेत अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेकर उन्हें डेडलाइन से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिया। अस्था पथ और वाटर एटीएम समेत अन्य अनिवार्य कार्यों को लेकर भी मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसके अलावा उन्होंने ही जिलाधिकारी को अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए निर्माण कार्यों में गति लाते हुए गोल चबूतरे से मंदिर परिसर तक कॉरिडोर का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्यों में उपयोग हो रही सामाग्री में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा।