Dehradun Milap : मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का 3.0 का पहला आम बजट पेश कर रही है। इस दौरान युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट में युवाओं की नौकरी व शिक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 1 करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जाने और अलग अलग पेशे की चुनौतिों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
युवाओं के लिए इंटर्नशिप पैकेज
बता दें प्रधानमंत्री मोदा का यह युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज है। इसके तहत युवाओं को करीब 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। साथ ही इसके लिए युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये इंटर्नशिप भत्ता दिा जाएगा। साथ ही जो युवा अपनी इंटर्नशिप की अवधि परी कर लेते हैं उन्हें 6000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत एक करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।