Dehradun milap : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा सिख सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के चुनावों को आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा सकता है। लोग इस अर्थहीन गठबंधन से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं। इन चुनावों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत यह साबित करता है। इंडिया गठबंधन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सभी चुनावों में बहुत सारे वादे किए। लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया। क्योंकि उनमें ऐसा करने का इरादा नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा बहुत पहले उठाया गया था। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में इसे पूरा किया गया।
इंडिया गठबंधन को जनता ने नकार दिया
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आए हैं। इसमें बेमेल गठबंधन को जनता ने नकार दिया है। तीन राज्यों का विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल था। इस सेमीफाइनल में जिस तरह से जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर जिताया है। उससे साफ है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व चाहती है। इंडिया गठबंधन को लेकर सीएम धामी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है यह लोग रंग बदलते हैं। आपको बरगलाने की कोशिश करेंगे। आने वाले समय में इनको मुंहतोड़ जवाब देना है। काम को प्राथमिकता देनी है।
केंद्र सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही
सीएम धामी ने इंडिया गठबंधन का नाम लिए बगैर कहा कि इन्होंने हमेशा आपको वोट बैंक समझा है। वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। इन्होंने चुनाव में वादे तो बहुत किए। लेकिन नीति और नियत में खोट के चलते उनके वादे पूरे नहीं हो सके। केंद्र सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा किया गया है। यह बहुत पुरानी मांग थी। साहबजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब जाने के लिए कठिन यात्रा को सुगम बनाने का काम चल रहा है। आने वाले समय में यह यात्रा मात्र 45 मिनट में पूरी हो जाएगी। पीएम मोदी ने 850 करोड़ की लागत से बन रहे साढ़े बारह किलोमीटर के रोप वे का शिलान्यास कर दिया है।