यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, देवबंद के सिद्धार्थ ने किया टॉप, देखें पूरी लिस्ट

Dehradun Milap : यूपीपीएससी पीसीएस 2023 के अंतिम नतीजे बीते कल यानी 23 जनवरी को घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुल 251 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। ये रिजल्ट आयोग ने महज 8 महीने 9 दिन में ही घोषित कर दिए हैं, जो उत्तर प्रदेश के लिए उपलब्धि है। बता दें कि परीक्षा में पास हुए 251 उम्मीदवारों में से 167 पुरुष और 84 महिलाएं है। वहीं टॉप 20 की अगर बात करें तो उसमें 13 पुरुष और सात महिलाएं हैं।

इस परीक्षा में देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने बाजी मारते हुए टॉप किया है। जबकि प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे दूसरे स्थान को पाने में सफल रहे। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव ने बाजी मारी   और चौथा  स्थान शिव प्रताप ने हासिल किया। जबकि बहराइच के मनोज कुमार भारती ने 5वां स्थान हासिल किया।

टॉप 20 टॉपर्स की लिस्ट 

टॉपर नाम जिला
सिद्धार्थ गुप्ता देवबंद
प्रेमशंकर पांडेय प्रयागराज
सात्विक श्रीवास्तव हरदोई
अरविंद सिंह मैनपुरी
राजकुमार भारती बहराइच
केदार पटेल चित्रकूट
शुभी गुप्ता मेरठ
संतोष कुमार शुक्ला अयोध्या
हेमंत बक्सर
माधव उपाध्याय कासगंज
श्वेता सिंह जौनपुर
अंजनी यादव लखनऊ
पूर्णेंदु मिश्रा कुशीनगर
मुद्रा रहेजा सोनीपत
मयंक कुंदू करनाल
सुनिष्ठा सिंह बहराइच
हर्षिता देवदा …..
विमल कुमार रामपुर
अंकित तिवारी प्रतापगढ़
दीपक सिंह बाराबंकी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *