Dehradun Milap : यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का इंतजार अब खत्म हो गया है। छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इसका इंतजार था और आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को कार्यालय सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी कर दिया है।
यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट को छात्र-छात्रा ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
इतने प्रतिश्त रहा रिजल्ट
यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति डॉक्टर महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट जारी किया। हाईस्कूल का 89.55 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 82.60 प्रतिशत रहा।
ये रहे टॉपर
दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है। बागपत बड़ौत के विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं। अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं। सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40%
लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05%
लडकों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 प्रतिशत अधिक रहा है.