Dehradun Milap : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी ) की तरफ से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद भर्ती की जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया 09 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है, जो 09 नवंबर 2023 तक चलेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2023 तक है।
कुल 411 पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 411 पद भरे जाएंगे। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के इन पद पर एप्लीकेशन प्रोसेस कल यानी 9 अक्टूबर से शुरू हो गया है और इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 नवंबर 2023 है. यानी आवेदन करने का मौका एक महीने के लिए दिया गया है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो। इसके समक्ष डिग्री रखने वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और बैकवर्ड क्लास के कैंडिडेट्स को 125 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन क लिए शुल्क 65 रुपये है. पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 25 रुपये है।
चयन प्रक्रिया
यूपीपीएससी आरओ एआरओ भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों को पास करना होगा।
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- टाइपिंग टेस्ट
कितनी होगी वेतन
- समीक्षा अधिकारी (आरओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को (वेतन स्तर 8) 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक वेतन मिल सकता है।
- सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से 1,42,400 (वेतन स्तर 7) के मुताबिक वेतन मिल सकता है।