Dehradun Milap : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सफारी का लुत्फ उठाते हुए टाइगर का भी दीदार किया । सीएम धामी गुरुवार देर रात रामनगर पहुंचे थे। सीएम शुक्रवार सुबह कॉर्बेट पार्क झिरना फॉरेस्ट रेंज में सफारी करने पहुंचे। पार्क में पहुंकर उन्होंने हिरन का पीछा करते हुए टाइगर का दृश्य देखा। जिसे देखकर सीएम रोमांचित हुए। पार्क में मौजूद पर्यटक सीएम धामी को अपने बीच सफारी वाइल्ड लाइफ की ड्रेस पहने देख हैरान हो गए।
सीएम धामी ने बिना किसी सुरक्षा तंत्र के पर्यटकों के साथ टाइगर पर्यटन की चर्चा की। सीएम ने झिरना विश्राम गृह में अल्प विश्राम किया और गश्त करने वाले फॉरेस्ट कर्मियों के साथ चाय पी। सीएम ने सुरक्षा निगरानी के लिए ड्यूटी करने वाले हाथियो को भोजन भी खिलाया।
सीएम धामी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय के साथ कॉर्बेट टाइगर प्रशासनिक प्रबंध के विषय में भी जानकारी हासिल की। खास तौर पर कॉर्बेट से लगे गांवों के बारे में चिंता करते हुए वहां सामुदायिक रोजगार शुरू करने और उनके उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए भी कहा।