Dehradun Milap : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2 हजार रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है. शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा हुई. आरबीआई ने कहा कि ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत ये फैसला लिया गया है. घोषणा के बाद से ही देशभर में हलचल का माहौल है. लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे. कोई इसे नोटबंदी बताने लगा तो कोई करप्शन के खिलाफ सरकार का एक और बड़ा एक्शन. हालांकि, आरबीआई ने ये स्पष्ट कर दिया कि 2000 रुपये वैध रहेंगे और देश के लोग 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक तक इन्हें बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं या जमा कर सकते हैं. अभी देश में कुल 31 लाख 33 हजार करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में हैं, जिसमें से देश में अभी दो हजार के नोट की कुल 3 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की करेंस चलन में है.
अगर आपके पास है 2000 के नोट तो क्या करें?
अभी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। 2000 के नोट को बंद नहीं किया गया है। इन नोटों को सिर्फ चलन से बाहर किया गया है। यानी इन नोट को धीरे-धीरे चलन से खत्म किया जाएगा। अगर आपके पास भी 2000 के नोट हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन नोट को बैंक में वापस लौटा सकते हैं।
बैंक आपको 2000 के नोट के बदले नया नोट देगा। बता दें, (आरबीआई) ने बड़ा फैसला लेते हुए साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी के एलान के साथ ही 2 हजार रुपये का नोट जारी किया था। 8 साल बाद अब इस नोट को बंद किया जा रहा है।
23 मई से शुरू होगी बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया
लोग दो हजार रुपये के नोट बैंक खातों में जमा करा सकेंगे या फिर उन्हें अन्य मूल्य के नोटों के साथ किसी भी बैंक शाखा में जाकर एक्सचेंज करा सकेंगे। लोगों को यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये मूल्य के नोट बदलवाए जाए सकेंगे। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी और 30 सितंबर 2023 को खत्म होगी।