Dehradun Milap : लखनऊ में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर लखनऊ-देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे शीघ्र इस मामले में रेल मंत्री से वार्ता करेंगे।
पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से लखनऊ में पदाधिकारियों ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया कि लखनऊ सहित पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में देहरादून(उत्तराखंड) के लाखों लोग रहते हैं।
ऐसे में इन तमाम लोगों को लखनऊ से देहरादून, उत्तराखण्ड जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लखनऊ-देहरादून के मध्य वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने उक्त लोगों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र इसे लेकर रेल मंत्री से भेंट करेंगे और इन दोनों शहरों के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का अनुरोध करेंगे।
बता दें कि लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी है। इस रेलगाड़ी को लखनऊ से चलाने की योजना है और मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर ठहराव होगा। सूत्रों का दावा है कि प्रस्तावित समय सारिणी भी तैयार हो चुकी है। लखनऊ से ट्रेन सुबह करीब 5:15 बजे चलेगी। 8:33 बजे बरेली पहुंचकर दो मिनट फिर 9:52 बजे मुरादाबाद पहुंचकर पांच मिनट के लिए रुकेगी। वहीं, 12:25 बजे हरिद्वार में 10 मिनट रोकने की योजना है।
दोपहर 1:35 बजे हर्रावाला स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी। वापसी में हर्रावाला से दोपहर 2:25 बजे रवाना होकर 3:25 बजे हरिद्वार, 5:40 बजे मुरादाबाद, 6:50 बजे बरेली होते हुए रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 536 किमी की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 15 मिनट में पूरी करेगी। हालांकि समय कम करने को लेकर भी प्लानिंग चल रही है। ऐसे में लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन को लेकर लगातार पहल हो रही है।