लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले यहां युवाओं के लिए निकली 1778 पदों पर भर्ती,जानिए कहां करें आवेदन

Dehradun Milap : लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले उत्तराखंड में समूह ग के 1778 पदों पर भर्ती निकल गई है। इसमें एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 1544 पद हैं। कल या​नि शनिवार से आचार संहिता लग सकती है।
समूह-ग के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी शिक्षक भर्ती और वन विकास निगम में वन स्केलर भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिए हैं। वन स्केलर के लिए 18 मार्च और एलटी शिक्षक भर्ती के लिए 22 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।
सहायक अध्यापक (एलटी) कुमाऊं मंडल में 758 और गढ़वाल मंडल में 758 पद मिलाकर कुल 1544 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में 12वीं, ग्रेजुएशन के अलावा बीएड या एलटी डिप्लोमा होना जरूरी है। आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। इसके लिए 22 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। वन विकास निगम में वन स्केलर के 200 पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके लिए 18 मार्च से आठ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। दोनों की परीक्षा की तारीख बाद में घोषित होगी। इसके साथ ही आयोग ने विभिन्न विभागों में वाहन चालकों के 34 पदों पर भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती के लिए 19 मार्च से 09 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। इसकी परीक्षा जून माह में प्रस्तावित है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जो उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल) वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uk.gov.in. जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 189 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *