Dehradun milap :तीन चरणों में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव का स्मारिका विमोचन एवं गणमान्य ब्राह्मणों को ” श्री परशुराम सम्मान से अलंकृत करके वैदिक ब्राह्मण सभा ने किया ५० वें परशुराम जन्मोत्सव समारोह का समापन। समारोह की अध्यक्षता श्री १०८ महन्त कृष्णागिरि जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष श्रीमती खण्डूरी भूषण जी थी जिनके व्दारा गणमान्य ब्राह्मणों को ” परशुराम सम्मान से अलंकृत किया गया। मंच पर राष्ट्रपति से सम्मानित आचार्य (डा) ओमप्रकाश भट्ट जी के साथ श्रीमती सविता कपूर विधायक देहरादून कैंट, श्री सुनील उनियाल गामा जी,पं लाल चंद शर्मा जी एवंश्री अनिल नंदा जी विराजमान रहे। ५० लोगों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किया गया था श्री परशुराम सम्मान से अलंकृत करने के लिए। ” अवतार विशेषांक” स्मारिका विमोचन के समय आई आर टी डी आडिटोरियम खचा-खच भरा हुआ था और लोग खड़े भी थे । कार्यक्रम प्रातः १० बजे प्रारंभ हो कर दोपहर १.३० बजे शांति पाठ के साथ समापित हुआ। तत्पश्चात समष्टि भंडार हुआ। कार्यक्रम का संचालन सभा के संयोजक श्री ओमप्रकाश वशिष्ठ जी ने किया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से बाहर ४ राष्ट्रीय ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधि गोरखपुर,मेरठ, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से पधारे।