Dehradun Milap : सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘लहर प्रबल है, चहुंओर कमल है। देहरादून में टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा कर जनता जनार्दन से 19 अप्रैल को भाजपा को भारी अंतर से विजयी बनाने की अपील की।’
उन्होंने लिखा कि ‘जनता का असीम स्नेह और प्रेम इस बात का प्रमाण है कि इस बार प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। जनविश्वास की ये लहर देश में कांग्रेस के परिवारवाद, कुशासन, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, जातिवाद और अलगाववाद की राजनीति को समाप्त कर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद और विकासवाद पर अपनी मुहर लगाएगी।’ आपको बता दे कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होगा। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। सीएम धामी भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को देहरादून में टिहरी लोकसभा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में जनसभा कर जनता से 19 अप्रैल को भाजपा को भारी अंतर से विजयी बनाने की अपील की है।