Dehradun Milap : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-2024 (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन की समयसीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पहले यह सीमा मंगलवार रात 11 बजे तक थी। यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के अनुरोध पर आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की समयसीमा 31 मार्च रात 9:50 बजे तक बढ़ाई गई है। परीक्षा 15 मई से 31 मई तक होगी। बीते साल सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14.9 लाख ने पंजीकरण कराया था। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाना होगा।
ऐसे होगी परीक्षा
सीयूईटी यूजी परीक्षा विभिन्न केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 61 विषयों – 33 भाषाओं, 27 डोमेन-विशिष्ट और एक सामान्य परीक्षा के लिए आयोजित की जा रही है।
CUET UG परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी यानी पेन और पेपर और कंप्यूटर आधारित परीक्षण। पेन और पेपर मोड में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र 13 भाषाओं – असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
सीयूईटी यूजी प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न होंगे, जिनमें से अभ्यर्थियों को 40 का उत्तर देना होगा। CUET UG 2024 सामान्य परीक्षा में 60 में से 50 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। सामान्य परीक्षा प्रश्न पत्र में 10 प्रश्नों का विकल्प होगा । छात्रों को 45 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को गणित/अनुप्रयुक्त गणित, अकाउंटेंसी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान/सूचना विज्ञान प्रथाओं और सामान्य परीक्षणों का प्रयास करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र अधिकतम छह टेस्ट पेपर (सामान्य टेस्ट और एक या दो भाषाओं सहित चार या पांच डोमेन विषय) के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने कहा कि उम्मीदवारों को कम से कम एक भाषा का चयन करने की सलाह दी जाती है।