हरिद्वार लोकसभा सीट बनेगी सबसे हॉट सीट, दो पूर्व सीएम रावत vs रावत में होगा सीधा मुकाबला, जानिए कैसे

Dehradun Milap : उत्तराखंड की हरिद्वार सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनने जा रही है। हरिद्वार सीट से दो पूर्व सीएम हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुकाबला हो सकता है। भाजपा ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया है। त्रिवेंद्र ने हरिद्वार में प्रचार प्रसार भी तेज कर दिया है। उधर कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ाने का मन बना लिया है। ऐसे में किसी भी समय कांग्रेस की लिस्ट सामने आ सकती है।

तीन साल बाद त्रिवेंद्र मैदान में
कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद हरिद्वार सीट पर जंग दिलचस्प होने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश में अपने सबसे ताकतवर चेहरे हरीश रावत को उतारने जा रही है। जिनका सामना त्रिवेंद्र रावत से होगा। त्रिवेंद्र रावत करीब तीन साल बाद किसी चुनावी मैदान में नजर आएंगे। उन्होंने सीएम पद से हटने के बाद 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा।

हरदा का हरिद्वार से पुराना नाता
जबकि हरीश रावत ने लालकुंआ से विधानसभा का चुनाव लड़ा और हारे। लोकसभा की बात करें तो त्रिवेंद्र रावत का ये पहला चुनाव होगा। जबकि हरीश रावत इससे पहले नैनीताल सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन अजय भट्ट से हरीश रावत को 339096 वोट से शिकस्त मिली।

त्रिवेंद्र डोईवाला के​रहे विधायक
उससे पहले हरीश रावत हरिद्वार सीट से एक बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2009 में हरिद्वार सीट के अनारक्षित श्रेणी में आने के बाद हरीश रावत हरिद्वार से सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। त्रिवेंद्र रावत हरिद्वार लोकसभा के डोईवाला सीट से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में त्रिवेंद्र रावत के लिए भी ये सीट नई नहीं है।

एक नजर हरिद्वार सीट पर-

  • हरिद्वार लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे बड़ी सीट
  • 2019 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार
  • हरिद्वार सीट पर करीब 18 लाख मतदाता
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 88 हजार 328
  • महिला वोटर्स की संख्या 7 लाख 54 हजार 545
  • 2011 की जनगणना के मुताबिक
  • आबादी 24 लाख 5 हजार 753
  • लगभग 60 फीसदी आबादी गांवों में
  • जबकि 40 फीसदी जनसंख्या शहरों में
  • अनुसूचित जाति की संख्या 19.23 फीसदी है
  • मुस्लिम वोटरों का काफी दबदबा

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र

  • 14 विधान सभा सीटें
  • हरिद्वार की 11 और देहरादून की 3 विधानसभा सीट शामिल
  • 14 विधान सभा सीटें हरिद्वार (नगर), मंगलौर, लक्सर, भेल रानीपुर, रुड़की, खानपुर, झाबरेड़ा (एससी), हरिद्वार ग्रामीण, पिरान कलियर, भगवानपुर (एससी), ज्वालापुर (एससी) ऋषिकेश, डोईवाला और धर्मपुर सीट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *