हल्द्वानी के तनुज पाठक ने UPSC एग्जाम में हासिल की 72वीं रैंक, पूरा हुआ अफसर बनने का सपना

Dehradun Milap : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC–CSE 2023) का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल 2024 को जारी हुआ. संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है. इस परीक्षा में उत्तराखंड के कई होनहारों ने सफलता हासिल की है. नैनीताल के तनुज पाठक ने देशभर में 72वीं रैंक हासिल की है.

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर निवासी तनुज पाठक ने यूपीएससी की परीक्षा में 72 वीं रैंक हासिल की है. तनुज पाठक मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. हालांकि, वर्तमान में वे शीशमहल काठगोदाम, नैनीताल में रहते हैं. तनुज पाठक ने अपनी दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई सेंट टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल काठगोदाम, हल्द्वानी से पूरी की है. उसके बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में (2014 – 2018) तक बीटेक किया.

जानकारी के मुताबिक, बीटेक करने के बाद उनकी विप्रो कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई थी. लेकिन तनुज को आईएएस बनना था. इसलिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की. इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी और उसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. अब तनुज का आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार हुआ है. उन्होंने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की है.

वहीं, उत्तराखंड के कई होनहारों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी ने 178वीं रैंक हासिल की है. वहीं हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा ऋषिकेश की नीति अग्रवाल ने 383 रैंक हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *