अग्निवीर भर्ती परीक्षा कल…आज से ही रूट रहेगा डायवर्ट, बड़े वाहनों की शहर में एंट्री पर रहेगी पाबंदी

Dehradun Milap : 11 से 21 दिसंबर तक चलने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा के मद्देनजर मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिसंबर की सुबह सात बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। शहर के अंदर से भी भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सिविल लाइंस कोतवाली में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये रहेगा रूट प्लान –

– सरकारी और प्राइवेट बसें मिलिट्री चौक से आगे नहीं जाएंगी।

– देहरादून की ओर से आने वाली सभी बसें मिलिट्री चौक से वापस जाएंगी।

– हरिद्वार की ओर से आने वाली बसें एमएच तिराहे से अब्दुल कलाम चौक मंंगलौर की तरफ जाएंगी।

– दिल्ली की ओर से आने वाली सभी बसें एमएच तिराहे से नगला इमरती होकर जाएंगी।

– अभ्यर्थियों के साथ आए परिजनों के दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग लालकुर्ती सर्वत्रा गेट के सामने खाली मैदान में होगी।

– जो बसें रुड़की से हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, लक्सर, सहारनपुर, देवबंद की ओर जाएंगी। यह बसें बुचड़ी फाटक, मिलिट्री मैदान से संचालित होंगी।

– रुड़की बस स्टैंड से एमएच तिराहे की ओर जाने वाले ई-रिक्शा, टेंपो और दोपहिया वाहन एसडीएम चौक से मिलिट्री चौक, एमएच तिराहे होते जाएंगे।
– एमएच तिराहे की ओर से जाने वाले यह वाहन मिलिट्री चौक, गणेशपुर पुल, एसबीआई तिराहे से हाेते हुए जाएंगे।
आज से रुकेंगी 12 ट्रेनें, 35 बसें संचालित होंगी

– रेलवे ने पहले नहीं रुकने वाली 12 ट्रेनों का स्टॉपेज रुड़की रेलवे स्टेशन पर किया है जो मंगलवार से यहां रुकेंगी। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि भर्ती के मद्देनजर 10 से 22 दिसंबर तक 12 ट्रेनें रुकेंगी। इन ट्रेनों में अपसाइड में जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगुमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, दुर्ग्याणा एक्सप्रेस, मौर्या ध्वज एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस। डाउन साइड में जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेगुमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। उधर, परिवहन निगम की ओर से भर्ती को लेकर 35 बसों को लगाया जाएगा।

शहर के नौ बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं में ठहरेंगे भर्ती में आए युवा

– पुलिस-प्रशासन ने नौ बैंक्वेट हॉल और धर्मशालाओं के संचालकों को बिजली, पानी व शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से दो दरोगा और एक संग्रह अमीन की तैनाती रहेगी। खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।

11 से 13 दिसंबर

– राधिका बैंक्वेट हॉल आदर्शनगर, सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल, आदर्शनगर, गौतम फार्म हाउस, आदर्शनगर।

14 से 16 दिसंबर

– माही पैलेस, आदर्शनगर, पितांबर फार्म हाउस, शेरपुर, ग्रेंड वेदांतम बैंक्वेट हॉल, शेरपुर।

17 से 19 दिसंबर

– लेंड कारपेंट बैंक्वेट हॉल, शेरपुर, डायमंड बैंक्वेट हॉल, शेरपुर

20 से 21 दिसंबर

– दिगंबर जैन धर्मशाला, बीटी गंज, रुड़की

मंगलवार की रात से ही शहर में रूट प्लान लागू कर दिया जाएगा। शहरवासियों और अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो रूट प्लान में बदलाव भी किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *