Dehradun Milap : देहरादून आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना की विवेचना के लिए एसएसपी देहरादून ने एसआईटी गठित कर दी है।
एसआईटी दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से, बस के बीच में रुकने ढाबा आदि से लेकर आईएसबीटी तक के फुटेज लेने के लिए सर्विलांस टीम लगायी गई है। पुलिस साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए जल्द अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड ले सकती है।
आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। SIT द्वारा दिल्ली से देहरादून तक बस चलने से, बीच में रुकने वाले ढाबा आदि से लेकर आईएसबीटी तक कि फुटेज लेने के लिए सर्विलांस टीम लगायी है। एसआईटी जल्द साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड ले सकती है,साथ ही SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अभियोग के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्यों को एकत्र किया जाए साथ ही उक्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय में भी अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस पैरवी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी देहरादून द्वारा नियमित रूप से एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।
क्या है मामला
घटना 12 अगस्त की रात की बताई जा रही है। नाबलिक को बस चालक व परिचालक दिल्ली कश्मीरी गेट स्टेशन से लेकर पंजाब ले जाने की बात कहकर लाए इसके बाद देहरादून में बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बाद में दूसरे चालक परिचालकों और कैश काउंटर में पैसा जमा करने वाले कुल पांच लोगों ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है साथ ही बस को भी कब्जे में ले लिया है। पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की निगरानी में रखा गया है। जहां उसकी काउंसलिंग भी कराई गई।