इन जिलों में आठवीं तक के स्कूल बंद, भीषण सर्दी के चलते डीएम ने बढ़ाईं छुट्टियां

Dehradun Milap : बारिश और दो दिन धूप निकलने के बाद मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया है। बरेली समेत पूरे मंडल में मंगलवार रात से ही घना कोहरा छाने लगा। बुधवार सुबह कई जगहों पर दृश्यता शून्य हो गई। वहीं सर्द हवा चलने से गलन भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने दो दिन कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भीषण ठंड और कोहरे के कारण मंडल के तीन जिलों में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है।

बरेली में बुधवार को स्कूल बंद 
बरेली में भीषण ठंड के मद्देनजर जिले के स्कूलों, मदरसों में बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी, निजी, परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।

बदायूं में 16 जनवरी तक अवकाश 
बदायूं में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर बीएसए वीरेंद्र पाल सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि 15 व 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

बता दें कि 14 जनवरी तक शीतकालीन सत्र की छुट्टी थी। 15 जनवरी को स्कूल खुलने थे, लेकिन मंगलवार को जबरदस्त ठंड को देखते हुए अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया गया। जिले में बुधवार सुबह से घना कोहरा देखा गया है।

शाहजहांपुर में भी छुट्टी का आदेश जारी 
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। अब 17 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। पहले स्कूल 15 जनवरी से खुलने थे। वहीं, कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं दो दिन ऑनलाइन चलाने या स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक खोलने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *