इसरो ने रचा इतिहास, पीएसएलवी-सी60 स्पेडेक्स मिशन की सफल लॉन्चिंग

Dehradun Milap : भारतीय अतंरिक्ष एजेंसी इसरो ने इतिहास रच दिया. इसरो ने पीएसएलवी-सी60 स्पेडेक्स मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग कर दी है. आज यानी सोमवार रात 10 बजे इस मिशन के तहत खासतौर से डिजाइन किए गए दो सैटेलाइट लॉन्च किए गए, जिनमें से प्रत्येक का वजन लगभग 220 किलोग्राम है. इनको पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) से लॉन्च किया गया. आइए जानते हैं भारत के लिए ये मिशन कितना अहम है.

भारतीय स्पेस एजेंसी का स्पेडेक्स मिशन का मकसद डॉकिंग टेक्नॉलॉजी में (Docking Technology) महारत हासिल करना है. इसरो का ये मिशन स्पेस सेक्टर में भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि ये भारत के स्पेस स्टेशन के निर्माण में सहायक साबित होगा. इसरो ने इस मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च कर कीर्तिमान रच दिया है. इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी.

इसरो का ये मिशन भारत के लिए बेहद अहम है. इस मिशन से भारत अंतरिक्ष डॉकिंग में महारत हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देन बन गया है. डॉकिंग तकनीक से भारत के अतंरिक्ष स्पेस स्टेशन के निर्माण की शुरुआत होगी. इस टेक्नोलॉजी की मदद से ही इसरो अलग-अलग हिस्सों को अंतरिक्ष में जोड़कर एक परमानेंट स्पेस स्टेशन बनाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *