Dehradun Milap : प्रदेश के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस दाखिलों के लिए नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग 21 अगस्त से शुरू होगी। एचएनबी मेडिकल विवि ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 13 को विवि प्रशासन ने बैठक बुलाई है, जिसमें सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटे की सभी सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। नीट यूजी ऑल इंडिया काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने ऑल इंडिया के साथ ही राज्यों के लिए भी काउंसलिंग का शेड्यूल निर्धारित किया है। इसके तहत 21 अगस्त से 29 अगस्त के बीच पहले चरण की नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग होगी। जिसकी आवंटित सीटों पर दाखिले के लिए पांच सितंबर आखिरी तिथि होगी।
इसके बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 11 से 20 सितंबर के बीच होगी, जिसकी आवंटित सीटों पर 26 सितंबर तक दाखिला लेना होगा। तीसरे चरण की काउंसलिंग तीन अक्तूबर से 12 अक्तूबर के बीच होगी, जिसकी आवंटित सीटों पर 18 अक्तूबर तक दाखिले होंगे। इसके बाद भी बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड 21 से 25 अक्तूबर के बीच होगा, जिसकी आवंटित सीटों पर 30 अक्तूबर तक दाखिला लेना होगा एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया, काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है। 13 अगस्त को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है।
ग्राफिक एरा में दाखिले ऑल इंडिया काउंसलिंग से ग्राफिक एरा विवि के ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को पहली बार एमबीबीएस की 150 सीटों की मान्यता मिली है। यहां दाखिले को लेकर अभिभावकों में खासा उत्साह है। विवि प्रशासन ने साफ किया कि चूंकि यह मेडिकल कॉलेज, डीम्ड विवि का हिस्सा है, इसलिए यहां दाखिले ऑल इंडिया काउंसलिंग से होंगे। यह काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होने जा रही है। बाकी तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए स्टेट की काउंसलिंग होगी।
कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें
कॉलेज का नाम सीटें
दून मेडिकल कॉलेज 150
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज 125
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज 150
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज 100
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट 150
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, दून 150
सुभारती मेडिकल कॉलेज, देहरादून 150
उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, देहरादून 100 (बीडीएस)
सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश 100 (बीडीएस)
नोटः निजी मेडिकल कॉलेजों में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे, 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया काउंसलिंग व 85 प्रतिशत सीटें राज्य की काउंसलिंग से भरेंगी