Dehradun Milap: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने ग्रुप-सी सेवा (सामान्य शाखा और महिला शाखा) सहित 613 लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्तूबर से शुरू हो चुके है। आवेदन विंडो 20 दिनों के बाद 7 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। वहीं आवेदन पत्र में संशोधन 19 से 28 नवंबर तक किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 172.30 रुपये
- एससी, एसटी- 82.30 रुपये
- पीडब्ल्यूडी- 22.30 रुपये
फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और स्क्रीनिंग टेस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।