उत्तराखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी , अगले महीने से मिलेगी जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग

Dehradun Milap :  अगले महीने से सरकारी स्कूलों के छात्रों को जेईई और नीट  के लिए मुफ्त कोचिंग मिलेगी। शुरुआत में यह कोचिंग पांच जिलों के 40 छात्रों को दी जाएगी। मंगलवार को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन और शिक्षा विभाग ने ऐसा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम को शुरू में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो साल की अवधि के लिए शुरू किया गया है। इसकी सफलता की स्थिति में, कार्यक्रम को अतिरिक्त तीन वर्षों के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है। 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को कोचिंग प्रदान की जाएगी।

शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में बताया गया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन रुरल इंडिया सपोटिंग ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्यक्रम को चलाएगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक शुरूआत में राज्य के पांच जिलों देहरादून, चंपावत, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में इस कार्यक्रम को चलाया जाएगा।

बालिका शिक्षा पर फोकस रखते हुए दी जाएगी कोचिंग
कार्यक्रम निदेशक संयुक्ता चतुर्वेदी और परियोजना प्रभारी नीरज ने बताया कि बालिका शिक्षा पर फोकस रखते हुए यह कोचिंग दी जाएगी। शुरूआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो साल के लिए इस कार्यक्रम को लिया गया है। कार्यक्रम के सफल होने पर इस कार्यक्रम को तीन साल के लिए बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओ को इसकी कोचिंग दी जाएगी। इसमें फैकल्टी फाउंडेशन की होगी। कार्यक्रम के तहत हर चयनित जिले से आठ छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा डायट में तीन सौ शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि शिक्षक अपने स्कूलों में छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग दे सकें।

एमओयू पर शिक्षा विभाग की ओर से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी और फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम निदेशक संयुक्ता चतुर्वेदी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल कुमार सती, नोडल अधिकारी बीपी मैंदोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *