Dehradun Milap : राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले का इंतजार खत्म हो गया है। स्टेट काउंसलिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। काउंसलिंग चार चरणों में आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत 30 जुलाई से हो रही है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की राज्य कोटा की 525 सीट हैं।
वहीं, निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 450 और बीडीएस की 200 सीटें हैं, जिनमें 50 प्रतिशत सीटें राज्य और 50 प्रतिशत ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की हैं। स्टेट काउंसलिंग के माध्यम से सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटा और निजी कॉलेजों में राज्य व मैनेजमेंट कोटा की सीटों पर दाखिले होंगे।
काउंसलिंग शेड्यूल
- प्रथम चरण: 30 जुलाई से 6 अगस्त
- दाखिले की अंतिम तिथि: 12 अगस्त
- द्वितीय चरण: 19 अगस्त से 29 अगस्त
- दाखिले की अंतिम तिथि: 4 सितंबर
- तृतीय चरण: 9 सितंबर से 18 सितंबर
- दाखिले की अंतिम तिथि: 23 सितंबर
- स्ट्रे वेकेंसी राउंड: 25 सितंबर से 29 सितंबर
- दाखिले की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट (राज्य कोटा)
- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज: 105
- श्रीनगर मेडिकल कॉलेज: 126
- दून मेडिकल कॉलेज: 126
- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज: 84
- हरिद्वार मेडिकल कॉलेज: 84
निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट
- एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज: 150
- हिमालयन इंस्टीट्यूट: 150
- गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज: 150
बीडीएस की सीट
- सीमा डेंटल कॉलेज: 100
- उत्तरांचल डेंटल कॉलेज: 100