Dehradun Milap : उत्तराखंड राज्य में राजकीय और प्राइवेट के एमबीबीएस और बीडीएस की 1175 सीटें इस साल से केंद्रीय काउंसलिंग (एमसीसी) के माध्यम से भरी जाएंगी। इस संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक और मेडिकल काउंसलिंग के अध्यक्ष डॉ अतुल गोयल की तरफ से निर्देशक मेडिकल एजुकेशन उत्तराखंड को एक पत्र आया है ।
पूर्व में राजकीय कोटा के 15 प्रतिशत सीटें केंद्रीय काउंसलिंग के द्वारा भरी जाती थी अब यह सभी सीटें केंद्रीय काउंसलिंग (एमसीसी) के द्वारा भरी जाएगी साथ ही उत्तराखंड आरक्षण नियमों को पूर्व की भांति लागू रहेगी इस संबंध में केंद्रीय काउंसलिंग कमिटी को एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति कर उसका नाम, नंबर, ईमेल, पता भेजना होगा
जहां तक की प्राइवेट कॉलेज के बीडीएस और एमबीबीएस के राजकीय और मैनेजमेंट सीटों का दाखिला भी केंद्रीय काउंसलिंग (एमसीसी) के द्वारा संपन्न की जाएगी | इस नई व्यवस्था से बच्चों को ऑल इंडिया और स्टेट कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग अलग-अलग राज्यों में नहीं करनी पड़ेगी जिस से आवेदन फीस से छुटकारा मिलेगा | पूर्व में उत्तराखंड ke सीटों का दाखिला हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय उत्तराखंड करती थी
उत्तराखंड में कॉलेज और सीटो की संख्या
कॉलेज का नाम- सीटें
दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून 150
मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर 150
मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी 125
मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा 100
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज, देहरादून 150
हिमालयन मेडिकल कॉलेज, जौलीग्रांट 150
गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय, देहरादून 150
सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश कॉलेज 100
उत्तरांचल डेंटल कॉलेज, 100