उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, जानिए कब तक

Dehradun Milap : उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल माह में ही घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की तरफ से तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम दिया है। जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का की डेडलाइन आज पूरी हो जाएगी।
इस बार रामनगर में बोर्ड की ओर से डाटा पंचिंग की प्रक्रिया से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। जिससे रिजल्ट जल्दी तैयार करने में सुविधा होगी। उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 11 मार्च को खत्म हुई है। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
बोर्ड की ओर से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 25 मिश्रित केंद्र हैं। जबकि हाईस्कूल एकल के तीन और इंटर एकल का एक केंद्र है। प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्रों में बीते 21 मार्च से 4,500 शिक्षक 11 लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर रहे हैं। इस बार मूल्यांकन केंद्र से ही अंकों को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। इससे रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज होगी साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना भी नहीं होगी। बोर्ड के अनुसार अधिकतर मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। जिसकी डेडलाइन आज पूरी होने जा रही है। ऐसे में अब रिजल्ट तैयार कर इसी महीने 30 तारीख से पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
बोर्ड की कोशिश रहेगी कि परिणाम 20 अप्रैल तक घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक डेट नहीं जारी की गई है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किया जाएगा। uaresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। उधर बोर्ड के टॉपर्स छात्रों को राज्य सरकार की और से खास ईनाम भी रखा गया है। टॉपर्स बच्चों को सरकार शैक्षिक भ्रमण पर लेकर जाएगी। ऐसे में बोर्ड के छात्रों को इसका खास इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *