Dehradun Milap : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के कपाट खुलने पर मोक्षदायिनी मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति की कामना की है। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं की सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए प्रार्थना भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘॥हर हर गंगे॥ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। मोक्षदायिनी माँ गंगा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति की कामना करता हूं। आप सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो।’
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अक्षय तृतीया के मौके पर आज से चारधाम की यात्रा शरू हो गई है। चार धाम की यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई है। चारधाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार लग रही है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के कपाट खुलने पर मोक्षदायिनी मां गंगा से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति की कामना की है। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं की सुखद एवं मंगलमय यात्रा के लिए प्रार्थना भी की है।