एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2 के नतीजे जारी, जानें कैसे होगा चयन

Dehradun  Milap : भारतीय वायु सेना (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2 (AFCAT-2) परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट (afcat.cdac.in) पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई को एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे।

भारतीय वायुसेना द्वारा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट-2 परीक्षा 9, 10 और 11 अगस्त को दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

ऐसे होगा चयन
जिन अभ्यर्थियों ने ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी और तकनीकी) और फ्लाइंग शाखाओं में राजपत्रित अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे एएफएसबी साक्षात्कार दौर में आगे बढ़ेंगे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (afcat.cdac.in) पर जाएं।
  • अब “लॉगिन” टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब अपना AFCAT 2 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • अंत में रिजल्ट की एक कॉपी ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *