Dehradun milap: कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से करने वाला है। परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही पहली बार परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं में होने वाली है। अभी तक यह परीक्षा दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार उम्मीदवारों की सुविधा के लिए पहली बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी, 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च को आयोजित की जाएगी। गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा पहली बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के इन सेंटरों पर परीक्षा होगी।
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाएगा।