Dehradun Milap : देश ही नहीं विदेश में फेमस बाबा नीब करौरी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। भवाली-ज्योलीकोट मार्ग स्थित भूमियांधार में बाबा की कुटिया को अब नया भव्य स्वरुप देने की तैयारी है। भक्तों के टहरने के लिए यहां होम स्टे की सुविधा भी कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन पर्यटन विभाग के साथ मिलकर प्लानिंग में जुटा है।
केएमवीएन इसे अपनी साइट पर भी जगह देगा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बाबा की कुटिया में पहुंचकर इसका निरीक्षण कर ध्यान भी लगाया। बताया गया कि भूमियांधार गांव को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा। भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री कैंची धाम बाईपास सुधारीकरण के लिए 12.14 करोड़ से अधिक की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही टोकन मनी भी जारी कर दी गई है। नए साल से कैंची धाम जाने वाले भक्तों सहित भवाली की बड़ी आबादी को सौगात मिली है। बाईपास निर्माण से श्री कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही भवाली के लोगों को सुविधा मिलेगी। आम यात्रियों को भी जाम से निजात मिलेगी।
बाबा नीब करौरी ने 108 हनुमान मंदिरों का निर्माण कराया। सबसे पहले बाबा ने हनुमान गढ़ी में बजरंगबली मंदिर की नींव रखी। इसी क्रम में उन्होंने भूमियांधार में सड़क किनारे हनुमान जी के एक मंदिर का निर्माण कराया। यहां वह भक्तों को अक्सर साधना में लीन मिलते। इससे कैंची धाम की तरह यहां से भी भक्तों का विशेष लगाव है। कैंची धाम से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली समेत कई दिग्गजों व महान हस्तियों, विदेशियों का लगाव है। जो कि बाबा के परम भक्त माने जाते हैं। ये कई बार यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।