देहरादून मिलाप: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया , जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। चंदन रामदास अपने गृह क्षेत्र बागेश्वर में भ्रमण पर थे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान मुलाकात करने जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा भी अस्पताल पहुंचे थे। आपको बता दें की चंदन रामदास का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था, उन्हें लंबे समय से अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दी थी, आज उनकी पुनः तबियत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया है।
तीन दिन का राजकीय शोक
कैबिनेट मंत्री के निधन पर 26.04.2023 (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिस जनपद में अन्त्येष्टि संस्कार सम्पन्न होगा, उस दिन उस जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे। इनका अन्त्येष्टि संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जायेगा।