Dehradun milap : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 की तैयारियों में लगे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से क्लैट 2025 के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है।
अधिसूचना के मुताबिक क्लैट 2025 एग्जाम का आयोजन 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार को किया जाएगा। एग्जाम की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहेगा। अन्य डिटेल जैसे एप्लीकेशन, सिलेबस एवं कॉउंसलिंग के लिए डेट्स की जानकारी जल्द ही जारी की जाएंगी।
कब शुरू हो सकते हैं आवेदन
अभी तक कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए आवेदन तिथियों को घोषित नहीं किया गया है। इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह में शुरू हो सकती है। आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
CLAT 2024 Form: कैसे करें अप्लाई
सीएनएलयू ने बताया है कि CLAT 2025 registration और एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। इसकी शुरुआत जुलाई 2024 में की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवारों को CLAT Official Website पर जाकर आवेदन करना होगा।