क्लैट-2026 : सात दिसंबर 2025 को होगी परीक्षा,आवेदन एक अगस्त से शुरू होंगे।

Dehradun Milap : देशभर के राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट-2026) की तारीख घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को पेन-पेपर (ऑफलाइन मोड) में आयोजित की जाएगी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर इस संबंध में सूचना जारी की।

परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी, जो 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। क्लैट के जरिए देशभर की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी (स्नातक) और एलएलएम (स्नातकोत्तर) पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

क्लैट-यूजी परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। वहीं, क्लैट-पीजी में शामिल होने के लिए एलएलबी की डिग्री जरूरी है। इसके तहत सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत और आरक्षित वर्गों के लिए 40 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।

ला प्रेप देहरादून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम, आवेदन शुल्क, अर्हता और अन्य दिशा-निर्देश शामिल होंगे। उन्होंने छात्रों को सलाह दी है कि वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट लेते रहें, ताकि किसी महत्वपूर्ण सूचना से वंचित न रह जाएं।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *