गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुले, रोमांच और प्रकृति का दीदार कर सकेंगे पर्यटक

Dehradun Milap : उत्तराखंड में एक तरफ आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूसरी तरफ पर्यटक स्थलों में भी अब पर्यटकों को दीदार करने का मौका मिलने जा रहा है। इसी कडी में उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क भी खुल गया है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने से पर्यटक नेलांग घाटी और गरतांग गली का दीदार कर सकेंगे। हालांकि, अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने के कारण आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन नेलांग और गरतांग गली के दीदार के लिए पर्यटकों को आज से अनुमति मिलनी शुरू हो गई है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट के बाद नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट खोले गए। जिसके बाद अब पर्यटक छोटे लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी समेत भारत-तिब्बत व्यापार के गरतांग गली की सैर कर पाएंगे।

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने के बाद किस का कर सकते हैं दीदार-

  • गरतांग गली भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक रिश्तों की गवाह है जो कि भारत-चीन युद्ध 1962 के बाद सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। साल 2021 में सीढ़ीनुमा रास्ते का जीर्णोद्धार कर इसे दोबारा खोला गया।
  • गोमुख-तपोवन ट्रेक गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र के प्रमुख ट्रेक में से एक है। करीब 18 से 22 किमी पैदल दूरी वाले इस ट्रेक पर पर्यटक को ग्लेशियर के ऊपर से आवाजाही का भी अनुभव मिलता है। इस ट्रेक पर गंगा नदी का उद्गम गोमुख स्थित है।
  • नेलांग घाटी चीन सीमा से लगी नेलांग घाटी भौगोलिक परिस्थितियों में लद्दाख से मिलती जुलती है।
  • केदारताल ट्रेक गंगोत्री से शुरू होकर केदारताल झील तक जाने वाला एक चुनौतीपूर्ण ट्रेक है, लेकिन खूबसूरत भी है। कालिंदी खाल ट्रेक हिमालय में गंगोत्री से बदरीनाथ तक जाने वाला एक चुनौतीपूर्ण ट्रेकिंग रूट है। इसमें पर्यटक और ट्रेकरों को 5,950 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कालिंदी खाल दर्रे को पार करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *