गुनहगारों की हुई पहचान, जांच एजेंसी ने जारी किए तीन आतंकियों के स्केच

Dehradun Milap : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के गुनहगारों की पहचान कर ली गई है. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियां जंगल में आतंकियों की तलाश कर रही हैं. हालांकि उन्हें पकड़ने या मार गिराने में अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. इस बीच जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के तीन आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया. जिनमें दो स्थानी और दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं. इन चारों के बारे में जानकारी भी सामने आ गई है.

बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पहलगाम के बेसरान इलाके में पर्यटकों को निशाना बनाया था. आतंकियों ने पहले सैलानियों से उनका नाम पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए. इसके बाद बुधवार सुबह से ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना से साथ एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं. आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक हाई अलर्ट जारी किया गया है.

सूत्रों की मानें तो पहलगाम के बेसरान में हुए आतंकी हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान की गई है. इस हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक एके-47 से फायरिंग की. हमलावरों में से दो आतंकी पश्तून भाषा बोल रहे थे. जिससे से साफ हो जाता है कि वे दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे. जबकि दो स्थानीय आतंकियों की भी पहचान हुई है. इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख बताए जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आदिल अहमद ठाकुर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा है. वह जम्मू-कश्मीर के गुरी, बिजबेहड़ा का रहने वाला है. वहीं दूसरा आतंकी आशिफ शेख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा हुआ है. जो मोंघामा, मीर मोहल्ला (त्राल) का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि हमले के समय एक से दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था. साथ ही उन्होंने पूरे हमले की रिकॉर्डिंग की.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने इस संबंध में चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से बुलेट शेल्स और अन्य सबूतों के सैंपल इकट्ठा किए हैं. सूत्रों का कहना है कि स्थानीय लश्कर मॉड्यूल के दोनों आतंकी (आदिल और आशिफ) पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर हैं. अब बेसरान में हुए हमले के मुख्य संदिग्धों के रूप में इनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही जांच एजेंसियां इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं, इस हमले की योजना कहां और कैसे बनाई गई और इसमें उनका किसने सहयोग किया. सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. उनमें आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा का नाम शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *