चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, यहां करें रजिस्ट्रेशन, इन बातों का रखें ध्यान

Dehradun Milap : उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पंजीकरण उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है। चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी।
सबसे पहले गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। इसके बाद दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। साथ ही यात्रा का पंजीकरण कराने के लिए आधार कार्ड भी होना जरूरी है
श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण ही ऑनलाइन होंगे, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। इस बार वीआईपी दर्शन का शुल्क भी खत्म किया गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक पंजीकरण केंद्र 24 घंटे खुले रहेंगे। यात्रियों के दबाव को देखते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार के अलावा इस बार ​देहरादून के विकासनगर क्षेत्र पर भी फोकस रहेगा। इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग के लिए क्षेत्र में दो स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग कटापत्थर व हरबर्टपुर बस अड्डे पर होगी। इस बार से ऑफलाइन पंजीकरण भी हरबर्टपुर बस अड्डे पर हो सकता है। बता दें कि पहले चारधाम यात्रा मार्ग के नक्शे पर हरिद्वार व ऋषिकेश ही था, लेकिन पिछले यात्रा सीजन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र भी अपना स्थान बना चुका है।
इन बातों का रखें ध्यान-

  • पंजीकरण के दौरान आधार कार्ड से सही जानकारी भरें
  • सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
  • वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
  • पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
  • हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
  • टोल फ्री नंबर: 0135-1364, फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627 ई-मेल : touristcare.uttarakhand@gmail.com
  • दर्शन और हेली यात्रा के लिए किसी भी तरह की दलाली से बचें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही टिकट बुक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *