Dehradun Milap : केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की बेतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने फॉलोऑन टाल दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पलटवार की कोशिश की जिसमें काफी हद तक भारत कामयाब रहा. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने गाबा टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 9 विकेट पर 252 रन बना लिए है.
भारतीय टीम मेजबान के पहली पारी में बनाए 445 रन से अभी 193 रन पीछे है. चौथे दिन बुमराह और आकाशदीप की आखिरी जोड़ी ने भारत के लिए 39 बहुमूल्य रन जोड़ और टीम को फॉलोऑन की शर्मिंदगी से बचा लिया. आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद लौटे.
बुमराह और आकाशदीप एक एक छक्का जड़ चुके हैं. एक समय भारत पर इस मैच में फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था लेकिन टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी ने कमाल कर दिया.
भारतीय बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में असमर्थ रहे. बारिश के लगातार खलल के बीच कई बार खेल रुका और फिर शुरू हुआ. जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे 3 विकेट भी गंवा दिए. एलेक्स कैरी ने 88 गेंद में 70 रन की पारी खेली. वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जबकि कल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने विपरीत अंदाज में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी.