जम्मू संभाग के पांच जिलों में आंशिक रूप से स्कूल खोलने का आदेश जारी, देखें लिस्ट

Dehradun Milap : पाकिस्तान भारत के बीच सीज फायर के बाद गुरूवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के पांच जिलों में आंशिक रूप से स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है. शेष जिलों में पहले से ही स्कूलों को खोला जा चुका है. अब इन पांच जिलों में सीमावर्ती इलाकों में फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. बुधवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में जोन स्तर पर स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है.

आदेशानुसार वीरवार से सभी जोन में सरकारी व निजी स्कूल अपने निर्धारित समय सारिनी के अनुसार खुल गए हैं. जिन क्षेत्रों में स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं, उसका मुख्य कारण इन स्कूलों में शिविर स्थापित किया जाना है. इन शिविरों में अभी भी कुछ लोग रूके हुए हैं जिस कारण फिलहाल इन स्कूलों को नहीं खोला गया है.

जम्मू जिला इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल – अरनिया, बिश्नाह, आरएसपुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मढ़, अखनूर ज्योड़ियां, खौड़
जम्मू जिले के इन जोन में खुले स्कूल -चौकीचोरा, भलवाल, डंसाल, गांधी नगर, जम्मू, पुरमंडल
सांबा जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -सांबा, रामगढ़, घगवाल
सांबा जिला के इन जोन में खुले स्कूल -पुरमंडल, विजयपुर
कठुआ जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल – मरहीन, हीरानगर
कठुआ के इन जोन में खुले स्कूल -बरनोटी, लखनपुर, सलां , घगवाल, कठुआ
राजौरी के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -मंजाकोट, डूंगी, नौशहरा, दंदेसर, सुंदरबनी, राजौरी, बजरालां
राजौरी के इन जोन में खुले स्कूल -पीरी, कालाकोट, थन्नामंड, मोगला, कोटरंका, ख्वास, लोअर हथल, दरहाल
पुंछ जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -मनकोट, मेंढर, बालाकोट, हरनी, नंगाली, मंडी, कुनियां, सथरा, पुंछ
पुंछ जिला के इन जोन में खुले -सूरनकोट, बफ्लियाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *