देहरादून मिलाप : केदारनाथ बदरीनाथ दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री धामों में पहुंच रहे हैं। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रा मार्ग पर काफी बाधाएं भी आ रही हैं लेकिन इसके बावजूद यात्रियों का उत्साह कम नहीं हो रहा। इस बीच तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीसेवा की शुरुआत हो गई है। जौलीग्रांट हेलीपैड से दो धामों के लिए हेली सेवा शुरू हुई है। मंगलवार सुबह 7:40 बजे रुद्राक्ष कंपनी के हेलीकॉप्टर ने 11 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। हालांकि खराब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर देरी से उड़ान भर पाए।
बता दें कि जौलीग्रांट में युकाडा के हेलीपैड से पहली बार चारधाम के लिए हेली सेवा दी जा रही है। रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर एमआई डबल इंजन हेलीकॉप्टर की दो धामों के लिए तीर्थयात्रियों को सेवा दे रहे हैं। पिछले साल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने हरिद्वार प्राइवेट हेलीपैड से उड़ान भरी थी। रुद्राक्ष एविएशन के निदेशक श्रेया छाबरी ने कहा हेली सेवा को लेकर तीर्थ यात्री काफी उत्साहित दिखे। उम्मीद है कि हेलीसेवा को अच्छा रिपांस मिलेगा।