Dehradun Milap : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्म संसद के मंच से पाकिस्तान को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “दुश्मनी के बीच दोस्ती नहीं हो सकती”, यह बयान पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्तों को लेकर उनकी स्पष्ट नीति को दर्शाता है।
धामी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक बताते हुए कहा कि जब तक वह आतंकवादियों को पनाह देता रहेगा, तब तक भारत से दोस्ती की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की नीति स्पष्ट है—आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस।
इस बयान से पहले, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई थी, जिससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था। धामी का यह बयान उसी संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है और किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देगा। उनके इस बयान को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।