Dehradun Milap : आज सुबह राजधानी देहरादून में एक भयानक आग से हादसा हुआ, जिसमें दून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में 22 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण मजदूर जो तांबा जला रहे थे, तभी यह हादसा हो गया|
मोहल्ला में अचानक तेज आग फैलने से सभी चौंक गए। टिन शेड में बसी 22 झुग्गियों की भीषण आग ने पूरे इलाके को अंधकार में लपेट लिया। तांबा जलाने वाले मज़दूरों की चीखें अंतर्दृष्टि में आईं, जब उन्हें उस भयानक हादसे का सामना करना पड़ा। यहां पांच सिलिंडर एक साथ फटने से आग विकराल हो गई।
घटना की जानकारी समय से मिल गई तो आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। आग से यहां पर रखें छोटे सिलिंडर भी फट गए। क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पास लिया| हादसे की खबर मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने में टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।