नवरात्रि पर कुट्टू के आटे को खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जाना हाल

Dehradun Milap : देहरादून में नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे को खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। जिनको देहरादून के कोरोनशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ​स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना।
सीएम धामी ने अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने बताया कि अधिकतर लोग खतरे से बाहर हैं, हालांकि कई लोगों को अभी उल्टी, चक्कर, सिरदर्द की शिकायतें हैं। लेकिन स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि 66 मरीज कोरोनेशन और 44 दून अस्पताल में भर्ती हैं।
एक साथ 100 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य और पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। शासन से प्रशासन स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा अपील जारी कर लोगों को बताया गया कि नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय व सेवन किया जाता है, विगत दिवस कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है करीब 90 व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है।
पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है। इस स्टोर ने आटा क्रय किया है। जिसमें अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर, लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला, संजय स्टोर करनपुर, शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुर, केदारपुरम एमडीडीए कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स, कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट इन सभी को विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया है। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है है। पुलिस की और से अनुरोध किया गया है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के इन गोदामों या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है। वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें, व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *