Dehradun Milap : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आज, 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी की शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। करीब 23 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। परीक्षण एजेंसी 1 मई को परीक्षा से तीन दिन पहले नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 प्रकाशित करेगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जाकर शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवार अब अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।