Dehradun Milap : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने (PSEB) ने शुक्रवार 16 मई को 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पंजाब बोर्ड ने जो टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। इस बार पंजाब में 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक साथ तीन छात्राओं ने टॉप किया है। पूरे राज्य में टॉप करने वाली ये छात्राएं अशनूर कौर, अतिंदरदीप कौर और अर्शदीप कौर हैं। जिन्होंने 650 अंक में से 650 शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार 95.61% सफल हुए। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, उनका पास प्रतिशत 96.85% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.50% रहा। इसके अलावा, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 50% रहा।
पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजर्ट जारी कर दिया गया है। इसे क्लिक कर होमपेज पर आप रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें रिजर्ट देख सकते हैं और अपनी मॉर्कशीट डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं।
पंजाब की 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक साथ 3 छात्राओं ने किया टॉप, 95.61% छात्र हुए पास
