पीसीएस प्री 2024 स्थगित, अब जुलाई में होगी परीक्षा, 220 पदों पर होनी है भर्ती

Dehradun Milap :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 17 मार्च को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपरिहार्य करणों से स्थगित कर दी है। यह परीक्षा अब जुलाई में संभावित है, जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

पीसीएस परीक्षा-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए 574538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में पेपर लीक होने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 को टाला जा सकता है। आयोग ने जब परीक्षा से 11 दिन पहले तक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए, तब इस आशंका को और बल मिल गया।

आयोग ने अभ्यर्थियों की आशंका का समाधान करते हुए बृहस्पतिवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की घोषित कर दी। आयोग के सूत्रों का कहना है कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर कुछ अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे हैं। पेपर लीक पर नियंत्रण के लिए कई नए कदम उठाए गए हैं। नई व्यवस्थाओं के तहत परीक्षा कराने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसी वजह से परीक्षा स्थगित की गई है।

वहीं, यह चर्चा भी है कि पुलिस भर्ती परीक्षा और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण भर्ती संस्थानों के साथ सरकार की भी काफी किरकिरी हुई है। लोकसभा चुनाव करीब हैं और सरकार नहीं चाहती है कि चुनाव से पहले परीक्षाओं को लेकर कोई विवाद हो। ऐसे में परीक्षाएं चुनाव के बाद ही कराए जाने पर जोर है और परीक्षा टाले जाने के पीछे यह वजह भी हो सकती है।

आंदोलन के बाद तैयारी के लिए मिला वक्त

बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आरओ/एआरओ परीक्षा के साथ पीसीएस परीक्षा के लिए भी आवेदन किए हैं। आरओ/एआरओ परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद बीस दिनों तक इन अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया। इसका असर पीसीएस परीक्षा की तैयारी पर पड़ा। बृहस्पतिवार को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित किए जाने की सूचना आने के बाद तमाम अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर मन की बात साझा करते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्हें अतिरिक्त समय मिल गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *