Dehradun Milap : 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। जिनका आयोजन इस बार उत्तराखंड में होने जा रहा है। सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर 38वें राष्ट्रीय खेल के शुभारंभ करने का निमंत्रण दिया। जिसे मोदी ने स्वीकार कर लिया है।
सीएम धामी ने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से पूछा, राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कैसी चल रही है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों से युवाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में चर्चा की थी। इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी को शीतकालीन यात्रा के लिए भी प्रवास को आमंत्रण दिया है। जिस पर पीएम का सकारात्मक जबाव रहा।
ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी शीतकालीन यात्रा पर भी प्रवास कर सकते हैं। साथ ही हल्द्वानी में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी के आने की सूचना मिलते ही शासन स्तर से इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में पीएम मोदी करेंगे। हालांकि खेल कैलेंडर के अनुसार कुछ इवेंट 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। ओपनिंग सेरेमनी देहरादून में होगी जबकि क्लोजिंग सेरेमनी 14 फरवरी को हल्द्वानी में होनी है।
देहरादून में सबसे ज्यादा 16 गेम्स प्रस्तावित
- तीरंदाजी, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 1 फरवरी से 7 फरवरी
- एथलेटिक्स 8 फरवरी से 12 फरवरी तक
- रग्बी जनवरी से 1 फरवरी तक
- वेटलिफ्टिंग 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
- जूडो, मोनाल 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
- बास्केटबॉल 28 जनवरी से 3 फरवरी तक
- जिमनास्टिक 8 फरवरी से 13 फरवरी तक
- नेटबॉल 7 फरवरी से 13 फरवरी तक
- वुशु 29 जनवरी से 1 फरवरी तक
- लॉन बॉल 1 फरवरी से 8 फरवरी तक
- शूटिंग 29 जनवरी से 6 फरवरी तक
- टेनिस 5 फरवरी से 11 फरवरी तक
- टेबल टेनिस 9 फरवरी से 13 फरवरी तक
- बैडमिंटन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक
- स्क्वैश 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
- गोल्फ 30 जनवरी से 3 फरवरी तक
- हरिद्वार में हॉकी 4 फरवरी से 13 फरवरी तक
- रेसलिंग 10 फरवरी से 13 फरवरी तक
- कबड्डी 29 जनवरी से 2 फरवरी तक
- नैनीताल में केवल एक डेमोंसट्रेशन गेम पट्टू प्रस्तावित
- ऋषिकेश एक्सट्रीम स्लैलम वाटर गेम्स 6 फरवरी को प्रस्तावित
- स्लैलम वाटर गेम्स 4 और 5 फरवरी को प्रस्तावित
- हैंडबॉल 27 से 31 जनवरी
- बीच वालीबॉल 3 से 6 फरवरी
- बीच कबड्डी 9 से 13 फरवरी को प्रस्तावित
- टिहरी में कैनोइंग एंड कयाकिंग (स्प्रिंट) 11 फरवरी से 13 फरवरी के बीच
- रोइंग वाटर स्पोर्ट्स 3 फरवरी से 6 फरवरी
- रुद्रपुर में वॉलीबॉल 29 जनवरी से 2 फरवरी
- साइकिलिंग ट्रैक 3 फरवरी से 6 फरवरी
- हैंडबॉल 7 फरवरी से 11 फरवरी
- साइकिलिंग रोड कंपटीशन 30 और 31 जनवरी
- शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट 6 फरवरी से 12 फरवरी
- हल्द्वानी में फुटबॉल29 जनवरी से 7 फरवरी
- ताइक्वांडो5 फरवरी से 8 फरवरी
- फेंसिंग 9 फरवरी से 13 फरवरी
- खो-खो 28 जनवरी से 1 फरवरी
- स्विमिंग 29 जनवरी से 4 फरवरी
- ट्रायथलॉन26 जनवरी से 30 जनवरी
- मॉडर्न पेंटाथलॉन 8 फरवरी से 13 फरवरी
- योगासन, अल्मोड़ा में 31 जनवरी से 4 फरवरी
- बॉक्सिंग, पिथौरागढ़ में 31 जनवरी से 7 फरवरी
- डेमोंसट्रेशन गेम राफ्टिंग, टनकपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी