प्रयागराज महाकुंभ के लिए उत्तराखंड से रेल, हवाई, बस की सुविधाएं, जानिए कब से और क्या

Dehradun Milap : प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर राज्य सरकारें भी अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हैं। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु के पहुंचने और यात्रा को लेकर सरकार ने व्यवस्थाएं दुरस्त करने में जुटी हुई हैं।
उत्तराखंड से तीर्थनगरी प्रयागराज जाने के लिए राज्य सरकार ने हवाई सेवा, ट्रेन और बस की व्यवस्था पर फोकस करना शुरू कर दिया है। जिससे श्रद्धालु कुंभ में आस्था की डुबकी लगा सकें।
13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ का आयोजन भारत के चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल के अंतराल पर होता है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करेंगे। उत्तराखंड से भी लाखों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में यातायात सिस्टम दूरस्त किया जा रहा है। जो यात्री बस से प्रया्गराज की यात्रा करना चाहते हैं उनके​ लिएउत्तराखंड रोडवेज और उत्तर प्रदेश रोडवेज की तरफ से भी प्रयागराज के लिए बस सेवा चलाई जा रही है। देहरादून हरिद्वार, हल्द्वानी और काशीपुर से सीधी प्रयागराज के लिए बस सेवा 10 जनवरी के आसपास शुरू होगी।
12 जनवरी से राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही है। जो कि हफ्ते में 2 दिन चलेंगी। फ्लाइट का समय देहरादून से शाम 4 बजकर 25 मिनट पर होगा। 2 घंटे की समय अवधि में फ्लाइट प्रयागराज पहुंच जाएगी। इसके बाद शाम लगभग 6 बजकर 50 मिनट पर प्रयागराज से फ्लाइट देहरादून के लिए उड़ान भरेगी और 8 बजकर 45 मिनट पर श्रद्धालुओं को देहरादून पहुंचाएगी। एक चक्कर में लगभग 72 श्रद्धालुओं को यह फ्लाइट लेकर जाएगी।
ट्रेन से भी श्रद्धालु देहरादून-हरिद्वार से सीधा प्रयागराज पहुंच सकेंगे। भारतीय रेल द्वारा राजधानी देहरादून से ट्रेन 18 जनवरी, 21 जनवरी और 24 जनवरी को रवाना होगी। फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को भी देहरादून और हरिद्वार से श्रद्धालु ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जा सकेंगे। ट्रेन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। प्रयागराज से देहरादून के लिए सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *