Dehradun Milap : सिविल सेवा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। लोअर पीसीएस भर्ती के आवेदन शुरू हो गए हैं। जिसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 04 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा के लिए आवदेन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए जो अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोअर पीसीएस की यह भर्ती 113 पदों पर निकाली गई है। इसमें नायब तहसीलदार के 36, उप कारापाल के 14, पूर्ति निरीक्षक 36, विपणन निरीक्षक 06, आबकारी निरीक्षक 05, श्रम प्रवर्तन अधिकारी 05, खांडसारी निरीक्षक 03, ज्येष्ठ गन्ना विकार निरीक्षक 01, गन्ना विकास निरीक्षक 02 पर वैकेंसी निकाली गई हैं। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कृषि से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि उत्तराखंड पीसीएस, लोअर पीसीएस सरकारी नौकरी के सिलेबस में बदलाव किया गया है। इसमें उत्तराखंड से संबंधित दो प्रश्नपत्र जोडे गए हैं। पीसीएस और लोअर पीसीएस की प्री परीक्षा 150 अंकों की होगी। वहीं मुख्य परीक्षा में बदलाव हुए हैं। पहले इसमें 200-200 अंकों के दो पेपर हुआ करते थे, जिन्हें अब चार कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (psc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नोट कर लें जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन -13 दिसंबर 2024 से शुरू ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 04 जनवरी 2025 आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि -04 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की तिथि -10 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन/परिवर्तन करने की अंतिम तिथि -20 जनवरी 2025 कौन कर सकते हैं आवेदन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये एससी/एसटी अभ्यर्थी को 82.30 रुपये पीएच श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये